सभी आयु वर्ग में 22778 लोगों का कोविड-19 टीकाकरण
रांची : जिला में 03 जनवरी 2022 से 15+ वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई। जिला के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में संबंधित आयु वर्ग के किशोरों ने अपना-अपना टीकाकरण कराया। जिला प्रशासन द्वारा सभी टीकाकरण केंद्रों पर ससमय वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई ।
जिला प्रशासन की टीम ने आज दिनांक 03 जनवरी 2022 को कुल 5131 लोगों का 15+ टीकाकरण किया। ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 3113 और शहरी क्षेत्र में 2018 लोगों को टीका दिया गया। सभी आयु वर्ग में पूरे जिले में आज 22778 लोगों को कोविड-19 टीका दिया गया।
विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने टीकाकरण कार्य का जायजा लिया। अपर जिला दंडाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्त्ता (नक्सल) रामवृक्ष महतो और डीआरसीएचओ श्री शशि भूषण खलखो समेत अन्य पदाधिकारियों ने अलग-अलग टीका केंद्रों का जायजा लिया।
रांची जिला के कई केंद्रों पर 15+ टीकाकरण को लेकर किशोरों में उत्साह देखने को मिला। आपको बताएं कि रांची जिला में बनाए गए 15+ टीकाकरण केंद्रों में वॉक इन और रजिस्ट्रेशन कर टीका लेने की व्यवस्था है।