भाजपा ने खलारी में किया पंजाब सरकार का पुतला दहन
खलारी। भारतीय जनता पार्टी खलारी मंडल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार की शाम खलारी हिंदू गढ़ी चौक पर पंजाब के चन्नी सरकार का पुतला दहन किया। साथ ही मशाल जुलूस निकाला गया।खलारी मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने कहा कि कॉंग्रेस की पंजाब की चन्नी सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काफिले को 20 मिनट तक हाइवे पर खड़ा रखा जाना घोर लापरवाही एवं उनके जान लेने की साजिश के विरोध में खलारी के अम्बेडकर चौक से के डी बाजार में मसाल जुलूस भी निकाला गया और पुतला दहन किया गया । हिंदू गढ़ी चौक पर पंजाब सरकार के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। जिसके बाद मुख्यमंत्री चन्नी का पुतला फूंका गया । इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि श्याम सुंदर सिंह ,अरविन्द सिंह, भरत रजक,कार्तिक पांडेय ,अनिल गंझू ,दिलीप पासवान ,प्रदीप प्रामाणिक ,जितेंद्र भारतीय ,जितेन्द्र पांडेय ,सिन्नी समाड ,राजू गुप्ता ,राजीव चटर्जी ,शत्रुंजय सिंह ,सरोजिनी देवी ,मुकेश यादव ,चतर्गुण भुइयां ,आनंद सिंह ,किरण देवी ,प्रताप यादव ,उदय सिंह,तरुण कुमार ,अशोक कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।