झारखंड पब्लिक स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन
खलारी। झारखंड पब्लिक स्कूल परिसर में षुक्रवार को श्रीमती राजो देवी सोशल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के माध्यम से ह्यूमन राइट्स ईक्वालिटी फाउंडेशन एवं रक्तदान महादान टीम खलारी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसओपी एनके सुनील कुमार तिवारी एवं दिबाकर साहु थे। वहीं विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि श्याम सिंह, सांसद प्रतिनिधि रमेश विष्वकर्मा, सीएसआर अधिकारी शषि सिंह, ओम प्रकाष एवं देवनारायण गंझू उपस्थित थे। षिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर एवं फीता काट कर किया गया। षिविर में रिम्स से आयी मेडिकल टीम के सहयोग से 26 लोगों ने अपना स्वैच्छिक रक्तदान किया। मौके पर मुख्य अतिथि एसओपी सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है। ह्यूमन राइट्स ईक्वालिटी फाउंडेशन एवं रक्तदान महादान टीम खलारी के द्वारा समय समय पर क्षेत्र में कई जगहों पर रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया है, जो कि काफी सरहानीय है। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेष कुमार पाण्डेय ने बताया कि विद्यालय के निदेशक अभिषेक कुमार चैहान की माता स्वर्गीय राजो देवी का पुण्यतिथि पर रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया है। वहीं उन्होने सभी रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया। इस दौरान एसओपी एनके सुनील कुमार तिवारी, विधायक प्रतिनिधि श्यामसुन्दर सिंह एवं सांसद प्रतिनिधि रमेश विष्वकर्मा ने रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। पूरे कार्यक्रम में विद्यालय के निदेषक अभिषेक कुमार चैहान सपरिवार शामिल हुए। षिविर में मुख्य रूप से कृष्णा चैहान रॉयल प्रोग्रेसिव स्कूल के प्रधानाध्यापक रामबली चैहान, विद्या विकास केंद्र के प्रधानाध्याप प्रदीप ठाकुर एवं देवेंद्र मालाकार, रिम्स से आयी टीम में डॉ अष्विनी, डॉ दीप नारायण, जयंत, मुकेश, नूरूल होदा एवं विशाल के अलावा रक्तदान महादान टीम खलारी बलबीर सिंह, मुन्नू शर्मा, चंदन प्रसाद, अरुण चैहान, नागेष्वर महतो, अनुज कुमार, संजय मुंडा, पंकज चैहान, संतोष चैहान, जितेंद्र चैहान, सुधांशु चैहान, अविनाश सिंह, सुखराम आदि उपस्थित थे।