नीलाम्बर पीताम्बर जयंती आज
खलारी।नीलांबर पीताम्बर जन कल्याण समिति के द्वारा 10 जनवरी को बड़की टॉड में वीर शहीद नीलाम्बर पीताम्बर शाही भोगता की जयंती सादगी पूर्वक मनाई जाएगी।उक्त आशय की जानकारी देते हुए समिति के रामलखन गंझू एव अमृत भोगता ने बताया कि जयंती की तैयारी पूरी कर ली गई है।कोरोना को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए सीमित संख्या में जयंती मनाई जाएगी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एनके एरिया के महाप्रबंधक संजय कुमार तथा बिशिष्ट अतिथि खलारी बीडीओ लेखराज नाग,अंचलाधिकारी शिशुपाल आर्य, रोहिणी पीओ डीके सिंह, केडीएच पीओ जे अब्राहम,पुरनाडीह पीओ नरेश सिंह,प्रखण्ड प्रमुख सोनी तिग्गा,रैयत विस्थापित मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता,जिला परिषद सदस्य अब्दुल्ला अंसारी एव जिला परिषद सदस्य रतिया गंझू सहित कई गणमान्य लोगोंको आमंत्रित किया गया है।