डीएमए निदेशक ने PMAY(U), डे-एनयूएलएम व MSY की प्रगति को लेकर नगर निकायों के साथ की ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक

Frontline News Desk
4 Min Read

 

योजनाओं के सही क्रियान्वयन के लिए शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने पर सरकार का जोर

डीएमए निदेशक ने PMAY(U), डे-एनयूएलएम व MSY की प्रगति को लेकर नगर निकायों के साथ की ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक

Ranchi , नगरीय प्रशासन निदेशालय, नगर विकास एवं आवास विभाग की निदेशक विजया जाधव की अध्यक्षता में दिनांक को विभिन्न नगर निकायों के साथ ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), डे-एनयूएलएम तथा मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई।

- Advertisement -

बैठक के दौरान वर्ष PMAY(U) के तहत 2015-16 एवं 2016-17 के चतुर्थ घटक के लंबित आवासों एवं घटक-3 किफायती आवास परियोजना के तहत आवास निर्माण लक्ष्य के अनुरूप हासिल न किए जाने पर डीएमए निदेशक द्वारा खासी नाराजगी जताई गई। उनके द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया कि जिन लाभुकों को आवास की राशि मिल चुकी है और उन्होंने किस्त मिलने के बावजूद आवास का निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं किया है, ऐसे लोगों को चिन्हित कर इस बारे में उनके नाम सहित ऋण वसूली का नोटिस तत्काल नगर निकायों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किए जाने के साथ ही राशि वसूली की कार्रवाई की जाए। साथ ही साथ जल्द-जल्द से आधा-अधूरे आवास को पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ऐसा करने वाले लोगों की जगह दूसरे पात्र व जरूरतमंद लाभार्थियों के नाम आवास आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाए। इसके साथ ही उन्होंने आवास निर्माण में बैंकों के साथ आ रही कागजात संबंधी के अलावा अन्य तकनीकी अड़चनों को तत्काल दूर करने की जरूरत पर बल दिया। डीएमए निदेशक ने स्पष्ट तौर पर कहा कि हर हाल में लक्ष्य के अनुरूप तय समय में आवास निर्माण को पूरा किया जाना है।

बैठक के दौरान विभिन्न निकायों में दीन दयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन डे-एनयूएलएम की कार्य प्रगति के संबंध जानकारी लेते हुए डीएमए निदेशक ने कहा कि प्रत्येक निकाय में लक्ष्य के अनुरूप एरिया लेवल फेडरेशन ALFs का गठन सर्वोच्य प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके साथ ही हमें इस बात की भी कोशिश करनी चाहिए कि जरूरत हो तो हम एक ही बैंक के साथ बेहतर तालमेल बनाकर रखें ताकि स्वयं सहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज में किसी तरह की कोई दिक्कत पेश न आए। विभिन्न नगर निकायों द्वारा रिवॉल्विंग फंड के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने में देरी पर भी उन्होंने नाराजगी जताई।,

विभिन्न निकायों में मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत लक्ष्य के अनुरूप श्रमिकों के अवसर न मिलने को भी गंभीरता से लेते हुए इसपर जल्द से जल्द अमल करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा न हो कि जरूरतमंद श्रमिकों को काम के अभाव में खाली बैठना पड़े।

 

- Advertisement -

इस समीक्षात्मक बैठक में सहायक निदेशक श्री शैलेश प्रियदर्शी, PMAY(U) कोषांग के स्टेट टीम लीडर श्री राजन कुमार, विशेषज्ञ श्री मुकेश झा, फिरोज आलम, कल्याणी पम्पना, मीतू भारती, डे-एमयूएलएम के स्टेट मिशन मैनेजर ,  कुमार बम,  सलोनी सिंह पाहवा,अंतदेव, मुकेश झा समेत विभिन्न नगर निकायों के तमाम पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया

Share This Article