कोयलांचल के पत्रकारों ने रांची प्रेस क्लब अध्यक्ष का किया स्वागत
खलारी डकरा पिपरवार मैकलुस्कीगंज के पत्रकार हुए शामिल
खलारी। खलारी-पिपरवार कोयलांचल के पत्रकारों ने नववर्ष वनभोज आयोजन के दौरान रांची प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय मिश्रा का स्वागत किया। वे मानकी सपही नदी में कोयलांचल के पत्रकारों के वनभोज आयोजन में आए हुए थे। संजय मिश्रा ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आंचलिक पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब के माध्यम से स्वास्थ्य सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि अंचल में पत्रकारिता करना ज्यादा कठिन होता है। एकजुटता से ही कठिनाइयों को दूर कर सकते हैं। प्रेस क्लब अध्यक्ष के साथ आए क्लब के कार्यसमिति सदस्य दीपक जायसवाल व धर्मेन्द्र गिरि का भी स्वागत किया गया। वनभोज में मैकलुस्कीगंज, खलारी, डकरा व पिपरवार के सभी पत्रकार उपस्थित थे।