गरीबों और जरुरतमंदों का बने राशन कार्ड : मनोज अग्रवा
रांची महानगर राजद के पूर्व अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता से मुलाकात की. मनोज अग्रवाल ने
गरीबों एवं असहाय लोगों के लिए राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना में आ रही समस्याओं को दूर करने की मांग की. उन्होंने राशन कार्डधारियों को पेट्रोल में सब्सिडी देने के निर्णय पर बधाई देते हुए कहा कि इस योजना का सही से क्रियांवयन हो इस पर ध्यान रखना जरुरी है. इसके अलावा मनोज अग्रवाल ने गरीबों और जरुरतमंदों के लिए धोती, साड़ी, लुंगी, कंबल, चादर, शॉल आदि की व्यवस्था करने भी मांग की. प्रतिनिधि मंडल मेें मंसूर आलम, राकेश चौधरी, प्रदीप कुमार, पोकलो कुजुर, शांति, नासीर अली, अनीता कुमारी व पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.