जनता मजदूर संघ की सीसीएल स्तरीय वर्चुअल मीटिंग
महामंत्री सिद्धार्थ गौतम ने की पदाधिकारियों के साथ बैठक
खलारी। जनता मजदूर संघ की सीसीएल स्तरीय वर्चुअल मीटिंग का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस दौरान केंद्रीय कार्यालय धनबाद से यूनियन के केंद्रीय महामंत्री सह जेबीसीसीआई सदस्य सिद्धार्थ गौतम ने सीसीएल क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सांगठनिक एव आगामी वेतन समझौता पर चर्चा की । इस दौरान केंद्रीय महामंत्री सिद्धार्थ गौतम ने ने वर्चुअल बैठक में कहा जनता मज़दूर संघ श्रमिक समस्याओं के समाधान के प्रति सदैव सजग एंव कृत संकल्पित है और रहेगा। आनेवाले समय में संघ 11वे वेतन समझौता को अविलम्ब कराने के लिये कोयला प्रबंधन एंव सरकार पर समूचित दबाव बनाने का कार्य करेगा। इस वर्चुअल मीटिंग में सी सी एल के एनके, पिपरवार, मगध- आम्रपाली क्षेत्र के समितियों के पदाधिकारियों के साथ साथ के कई सदस्य शामिल हुए हैं। वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता सीसीएल अध्यक्ष हरिशंकर सिंह एवं संचालन कमलेश सिंह ,समन्यव सोमनाथ केंद्रीय कार्यालय झरिया धनबाद के द्वारा किया गया। बैठक में रविन्द्र नाथ सिंह, आशिष दुबे, गोलटेंन प्रसाद यादव, डी पी सिंह ,टुपा महतो, अजय चौहान, चंद्रभूषण सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, विश्राम टाना भगत, बिरेन पासवान, शम्भूनाथ गंझू ,प्रताप यादव के अलावे इन क्षेत्रों के सभी शाखा अध्यक्ष सचिव भी मौजूद रहें।