सिविल सोसायटी द्वारा डकरा में रक्तदान शिविर का आयोजन
खलारी।सिविल सोसायटी खलारी के द्वारा डकरा डिस्पेंसरी भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसका उदघाटन महाप्रबंधक संजय कुमार ने फीता काटकर किया।महाप्रबंधक ने कहा कि कोविड संक्रमण का संकट के समय में 118 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को जीवन दान देने का काम किया है।इस अभियान से जुड़े लोग मानवता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि सिविल सोसायटी का यह आठवां शिविर है और एनके परिवार इस अभियान से जुड़कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।यह अभियान चलती रहनी चाहिए।इसके पहले उन्होंने फीता काटकर शिविर का उदघाटन भी किया।रांची सदर अस्पताल के डे-केयर में इलाजरत थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ लगाये गए इस शिविर में कुल 118 लोगों ने रक्तदान किया।सभी रक्तदाताओं को सदर अस्पताल रांची, सिविल सोसायटी खलारी और एनके प्रबंधन द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्मिक प्रबंधक एसके तिवारी, डा.बीडी चौधरी, डा.प्रभा कुमारी, डा.एसएन बारला,इतिश्री मदुली,अब्दुल्ला अंसारी, रमेश बिश्वकर्मा, सुनील सिंह,आरआर मेहता,अजय कुमार, रविन्द्र साहू, बिनोद बिश्वकर्मा,जेडएच खान,सुनीता महतो,सरीता देवी,रामबिलास भारती,संगीता देवी, ममता देवी, अंशु मोदी, ओमप्रकाश ठाकुर, मुश्तकीम अंसारी आदि मौजूद थे.