सीआईएसएफ ने खलारी ओवर ब्रिज पर अवैध कोयला लदा हाईवा किया जब्त, पुलिस को सौंपा
खलारी। खलारी थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज पर मंगलवार की अहले सुबह अवैध कोयला लेकर जा रहे एक 12 चक्का हाइवा डंपर को पकड़ कर खलारी पुलिस के हवाले कर दिया है। इस संबंध में बताया जा रहा है कि उक्त हाईवा केडीएच से कोयला लेकर खलारी ओवरब्रिज होते हुए बाहर किसी भट्ठे में कोयला गिराने जा रहा था। इस दौरान सीआईएसफ की टीम के द्वारा डंपर को पकड़ा गया। इस दौरान मौका देखते ही डंपर चालक ओवर ब्रिज पर ही गाड़ी खड़ा करके फरार हो गया पकड़ा गया डंपर का नंबर ओ डी 14 डब्लू 8881 है।