अवैध कोयला रोकथाम को लेकर बालूमाथ एसडीपीओ ने चलाया वाहन जांच अभियान

Frontline News Desk
2 Min Read

 

रिपोर्ट : परमेश पांडेय,बालूमाथ।

 

अवैध कोयला रोकथाम को लेकर बालूमाथ

- Advertisement -

एसडीपीओ ने चलाया वाहन जांच अभियान

 

 

 

 

- Advertisement -

 

 

बालूमाथ : बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार ने अवैध कोयला पर नकेल कसने को लेकर गुरुवार आधी रात को छापामारी अभियान चलाया ।इस दौरान बालूमाथ के मगध कोलावरी अंतर्गत चमातू,गोलीटांड,बुकरू,फुलबसिया,आरा सहित कई जगह पर वाहन जांच अभियान चलाया गया ।इस दौरान करीब तीन दर्जन से अधिक गाड़ियों के कागजात की जांच की गई ।जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार ने कहा की सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें चलाई जा रही हैं की बालूमाथ में अवैध कोयला कारोबार हो रहा है ।पुलिस एवं बालूमाथ को बदनाम करने की साजिश की जा रही है ।जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही है समय-समय पर कार्यवाही कर रही हैं ।उन्होंने कहा इस क्षेत्र से एक भी ढेला अवैध कोयला का उठाव नहीं होने दिया जाएगा ।उन्होंने लोगो को अपील से अपील करते हुए कहा कि अवैध कोयला से सम्बंधित किसी भी प्रकार की सूचना मिलती है तो बालूमाथ पुलिस को सूचना दे कार्रवाई की जाएगी ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चतरा जिले के कुंडी,देवलगडा,मासीलौंग कोलिवरी बालूमाथ थाना क्षेत्र से सटे हुए इलाके है ।जहां से कोयला तस्कर लगातार कोयला चोरी कर रहे है ।जो कोयला चोरी कर बालूमाथ की ओर आ जाते है ।बीते एक माह पूर्व ऐसे ही आठ ट्रको बालूमाथ पुलिस ने जब्त किया था ।

- Advertisement -
Share This Article