बालू के उसातू टोला ग्रामीणों का नारा, ट्रांसफार्मर नहीं तो वोट नही।

Frontline News Desk
2 Min Read

रिपोर्ट : परमेश पांडेय।

बालू के उसातू टोला ग्रामीणों का नारा, ट्रांसफार्मर नहीं तो वोट नहीं।

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

- Advertisement -

 

बालूमाथ : बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालू पंचायत के उसातु टोला के ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर नहीं तो वोट नहीं डालने का फैसला किया । ग्रामीणों ने कहा कि बीते एक वर्ष से गांव में लगाया गया ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण पूरा गांव अंधकार में डूबा हुआ है ।ग्रामीणों ने इसकी शिकायत स्थानीय विद्युत विभाग कर्मियों से भी की थी ।इसके बावजूद अभी तक नया ट्रांसफार्मर लगाने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई वही ग्रामीणों ने बताया ट्रांसफार्मर जल जाने से लोगों को अंधेरे में रात गुजारना पड़ रहा है ।सबसे ज्यादा परेशानी प्रचंड गर्मी एवं रात में बच्चों का पढा़ई को लेकर हो रही है ।
ग्रामीणों को यह भी डर है कि घरों में लोग गर्मी से राहत हेतु जमीन पर एवं घर के बाहर सोते हैं, जिससे सांप व अन्य विषैला जीव जंतु के काटने की आशंका बनी रहती है. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक नया ट्रांसफार्मर नहीं लगेगा तब तक वोट नहीं दिया जाएगा । ग्रामीणों ने लातेहार उपायुक्त इमरान से मामले पर संज्ञान लेते हुए नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है मांग करने वाले में सुखलाल भगत,रामलाल भगत,राजेंद्र भगत,रमेश भगत हीरालाल भगत,सोमे भगत,रवि भगत के नाम शामिल है ।

Share This Article