एक भी योग्य वृद्ध, दिव्यांग एवं निराश्रित महिला योजना के लाभ से ना रहे वंचित : उपायुक्त

Vijay Kumar Mishra
5 Min Read

सर्वजन पेंशन योजना को लेकर बैठक

एक भी योग्य वृद्ध, दिव्यांग एवं निराश्रित महिला योजना के लाभ से ना रहे वंचित- उपायुक्त

 

Ranchi : सर्व जन पेंशन योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुकों को मिले, इसे लेकर रांची जिला में डोर टू डोर सर्वे कराया जाएगा। उपायुक्त, रांची  छवि रंजन ने वर्चुअल बैठक के माध्यम से इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में उप विकास आयुक्त रांची  विशाल सागर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, रांची  शत्रुंजय कुमार सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी, सीडीपीओ, महिला सुपरवाइजर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -

बैठक के दौरान उपायुक्त  छवि रंजन द्वारा आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम जिला के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की गयी। उन्होंने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में पूरे राज्य में रांची जिला प्रथम स्थान पर रहा। उपायुक्त ने इसी उर्जा के साथ सर्वजन पेंशन योजना के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान में कार्य करने की बात कही।

डोर टू डोर होगा सर्वे

सर्वजन पेंशन योजना से कोई भी योग्य लाभुक ना छूटे। इसे लेकर रांची जिला प्रशासन द्वारा घर-घर सर्वे कराया जाएगा। मतदाता सूची के अनुसार वृद्ध योग्य लाभुकों को चिन्हित करते हुए उन्हें योजना का लाभ दिलाया जाएगा। बीएलओ, सेविका-सहायिका डोर टू डोर सर्वे का कार्य करेंगे। उपायुक्त द्वारा शहरी क्षेत्र में सर्वे के लिए महिला सुपरवाइजर को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि 5-6 बूथ पर एक महिला सुपरवाइजर होंगी।

डेली रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश

उपायुक्त  छवि रंजन द्वारा बैठक के दौरान विभिन्न प्रखंडों में कराए जा रहे सर्वे का प्रतिदिन रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर से किए गए सर्वे की रिपोर्ट जिला समाज कल्याण पदाधिकारी और सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को भिजवाएं ताकि योग्य लाभुकों को पेंशन देने के लिए यथाशीघ्र प्रक्रिया पूरी की जा सके।

- Advertisement -

उपायुक्त ने कहा कि सर्वे के दौरान पूरी गंभीरता बरतें। एक भी योग्य वृद्ध, दिव्यांग एवं निराश्रित महिला योजना के लाभ से वंचित ना रहे।

शिकायत आई तो तुरंत होगी कार्रवाई-उपायुक्त

उपायुक्त रांची  छवि रंजन ने सर्वजन पेंशन योजना का लाभ लाभुकों तक पहुंचाने की प्रक्रिया में किसी तरह की लापरवाही आने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि किसी सीडीपीओ, बीएसडब्ल्यू, महिला सुपरवाइजर की शिकायत आती है तो बीडीओ रिपोर्ट करें। उन पर फौरन कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

प्रखंडों में लगाये जायेंगे कैंप

बैठक के दौरान सर्वजन पेंशन योजना में अपेक्षित प्रगति संतोषजनक नहीं रहने पर उपायुक्त द्वारा नाराजगी जाहिर की गयी। उन्होंने योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुकों को लाभान्वित करने हेतु कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया। उपायुक्त ने सभी बीडीओ/सीओ को अपने अपने क्षेत्र में कैंप लगाने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को कैंप का आयोजन करें। उपायुक्त द्वारा कैंप रिपोर्ट और फील्ड सर्वे प्लानिंग को लेकर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।

उपायुक्त ने VHSND पर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में भी फॉर्म उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले योग्य लाभुकों को योजना का लाभ दिलाया जा सके।

वरीय पदाधिकारी करेंगे मॉनिटरिंग

सर्वजन पेंशन योजना के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान की जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जायेगी। उपायुक्त ने प्रत्येक 4-5 प्रखंडों के लिए वरीय पदाधिकारी नामित करने का निदेश दिया। जो कैंप के दिन संबंधित प्रखंड का दौरा करेंगे।

कोई भी दिव्यांग बिना पेंशन के न हो – उपायुक्त

बैठक के दौरान उपायुक्त  छवि रंजन ने कहा कि जिला में एक भी दिव्यांग बिना पेंशन के न हो। उन्होेंने कहा कि यूडीआईडी बनाने हेतु दिव्यांगों को चिन्हित किया गया था। पूरी संवेदनशीलता के साथ सुनिश्चित करें कि एक भी दिव्यांग बिना पेंशन के न हो। सर्वे के दौरान उपायुक्त ने निराश्रित महिलाओं को भी चिन्हित करते हुए उन्हें पेंशन योजना का लाभ सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

Share This Article