बारिश नहीं होने से किसान परेशान, त्राहिमाम: दूबराज मंडल

Vijay Kumar Mishra
2 Min Read

रिपोर्ट : योगेश कुमार, जामताड़ा 

 

 

बारिश नहीं होने से किसान परेशान, त्राहिमाम: दूबराज मंडल

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

जामताड़ा : जिले में इस वर्ष क्षेत्र में पारंपरिक धान की खेती नहीं होने के कारण आज सुपाईडीह पंचायत के भांलगाडा ग्राम में भाजपा नेता दुबराज मंडल ने सभी किसान भाइयों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया मौके पर भाजपा नेता दुबराज मंडल ने कहा की खेती की स्थिति अत्यंत दुखद: हैं राज्य एवं जिले के सभी किसान मायूस एवं परेशान है कि इस वर्ष खेती नहीं होने से उनकी दैनिक जीवन पर काफी प्रभाव पड़ेगा स्थिती काफी दयनीय है। प्रत्येक वर्ष इस वक्त तक लोग धान की बुवाई मे मस्त रहता था किसान इस वक्त तक अपनी आधी खेती कि बुवाई कर लेता था परंतु इस वर्ष वर्ष आलम यह है कि अभी तक धान का बिछड़ा नही तैयार हुआ है।जिस किसानों ने हिम्मत करके बीज कि तैयारी किया था वह अभी तक बारिश नहीं होने के कारण सारे खराब एवं मर गए हैं। यहां के किसानों का खेती ही एकमात्र जीवन यापन करने का आधार हैं चुकी जिले में ना तो अच्छी मल्टीनेशनल कंपनी है और ना ही जिले में रोजगार के कोई साधन है यहां के लोगों का मुख्य रोजगार खेती ही है। इसलिए मैं झारखंडवासियों एवं समस्त जिले के किसान भाइयों की तरफ से झारखंड सरकार से अपील करता हूं कि झारखंड एवं जामतारा जिले को सुखाड़ घोषित किया जाए एवं किसान भाइयों को उचित मुवाबजा दिया जाए एवं अविलंब राहत पैकेज योजना लागू किया जाए ।

 

Share This Article