जमीन मामले को लेकर सुरेंद्र सिंह ने पुलिस और मुख्यमंत्री से सुरक्षा की मांग की

Vijay Kumar Mishra
1 Min Read

जमीन मामले को लेकर सुरेंद्र सिंह ने पुलिस और मुख्यमंत्री से सुरक्षा की मांग की

 

 

रांची ! राष्ट्रीय जय हिंद पार्टी के कार्यकारिणी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने अपनी आप बीती सुनाते हुए कहा उनका जमीन जो की टाटीसिल्वे थाना के सामने है. जहा बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा है.जब उन्होंने काम रोक वाना चाहा तब अशोक मिश्रा , चंदन मिश्रा, भोला मिश्रा , मंटू मिश्रा और आकाश मिश्रा ने मिलकर जान लेवा हमला किया. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री,एसएसपी से आग्रह है की हमे सुरक्षा प्रदान किया जाए. जाँच हो वहा मनमाना काम हो रहा है.जमीन के मालिक हमलोग के नाम जमीन लिखके गए. हम उनके यहा काम किया करते थे. हमलोग कही भी जाते है तो वह लोग कांग्रेसी मंत्री से पैरवै लगाते है और हमारी कोई नही सुनता. हमारी जमीन को हथिया लिया जा रहा. हमारी यही मांग है इन जैसे जमीन माफियाओं को सजा दिलाये जाए.

- Advertisement -
Share This Article