झारखंड पब्लिक स्कूल मोहननगर की छात्रा इभा ने जीता स्वर्ण पदक
खलारी।झारखंड पब्लिक स्कूल मोहननगर डकरा के 10 वीं कक्षा की छात्रा ईभा कुमारी ने वुशु प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है।गोड्डा जिला मे आयोजित 18वीं झारखंड स्टेट जुनियर वुशू चैम्पियनशिप प्रतियोगिता मे स्वर्ण पदक जीत कर इभा ने कोयलांचल क्षेत्र का नाम रौशन की है। ईभा कुमारी ने 30 एव 31 जुलाई तक दो दिवसीय झारखंड स्टेट जुनियर वुशू चैम्पियनशिप प्रतियोगिता मे शामिल हुई थी। जिसमे तालू बागवा जोवन इवेंट मे बेहतरीन प्रदर्शन कर के स्वर्ण पदक जीत कर कोयलांचल क्षेत्र का नाम रौशन किया है। ईभा कुमारी पुरनाडीह परियोजना के सीसीएल कर्मी देवनारायण गंझू की पुत्री है। ईभा कुमारी का बेहतरीन प्रदर्शन देखकर सोमवार को झारखंड पब्लिक स्कूल मोहननगर डकरा के निदेशक अभिषेक कुमार चौहान एवं स्कूल के खेल शिक्षक गणेश कुमार महतो जी के द्वारा सम्मानित किया गया एवं उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी।इस सम्मान समारोह मे स्कूल के शिक्षक रमेश महतो, मनोज यादव, नवल दास, संदीप महतो, महेंद्र चौहान, राजेश कुमार, किरण देवी, फरीदा खातुन, आरती सिंह, गीता महतो एवं संजना श्रीवास्तव उपस्थित थे ।