रैयत विस्थापित मोर्चा की किचटो में बैठक
पिपरवार।रैयत विस्थापित मोर्चा सीएचपी सीपीपी शाखा की बैठक किचटो अखरा में मनीता देवी की अध्यक्षता मे हुई। बैठक मे अखरा मे जल जमाव के निदान के लिये नाली निर्माण, मुंडाटोला मे पेयजल,भूमि सत्यापन,जमीन मुआवजा,रोजगार,स्ट्रीट लाईट,आखरा मे चबूतरा निर्माण,सीएसआर से खेलकूद सामग्री,मैडिकल कैम्प जैसे मांगो को लेकर विचार विमर्श करते हुए सीएचपी सीपीपी प्रबंधन से शीघ्रकार्य करने की मांग की गई और ज्ञापन सौपने का भी निर्णय लिया गया ।मुंडाटोला ट्रांसपोर्टिंग के धुल गर्द कीचड़ से बदहाल है लेकिन कोई सुध लेनेवाला नही है लोगो ने प्रबन्धन के प्रति आक्रोश प्रकट किया।इस मौके पर बीर मुंडा,इदरिश अंसारी,मुनी देवी,अनिता देवी,विलसो देवी,तेत्री देवी,मनराज मुंडा,मंगर मुंडा,हरी मुंडा,अरुण महतो,मुखलाल मुंडा सहित कई लोग शामिल थे,