डेढ़ लाख CFT अवैध बालू जप्त, कार्रवाई जारी.
बुढ़मू : हमेशा से विवादों मे रहे छापर बालू घाट मे एक बार फिर हुई कार्रवाई,उक्त कार्रवाई मे डेढ़ लाख CFT अवैध बालू को जप्त किया गया हैं. उक्त बालू का भंडारण बुढ़मू प्रखंड अंतर्गत मौजा छापर में खाता संख्या 54 प्लॉट संख्या 1000 में अवैध रूप से किया गया था जिसकी सुचना अंचलधिकारी बुढ़मू को मिली जिसपर कार्रवाई करते हुए बालू जप्त की गई हैं. उक्त कार्रवाई मे अंचल अधिकारी बुढ़मू , अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी, अंचल अमीन , खान निरीक्षक एवं पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी बुढ़मू थाना शामिल थे। छापेमारी में लगभग डेढ़ लाख CFT अवैध बालू को जब्त कर बुढ़मू थाना के अभिरक्षा में सौंप दिया गया।साथ ही खनन विभाग को सूचित किया गया हैं जिसपर खनन विभाग अग्रेत्तर कार्रवाई कर रही है.
छापर बालू घाट मे चलता हैं माफियाओं का राज : विदित हो की हमेशा विवादों के घेरे में रहने वाले छापर बालू घाट,जहाँ माफियाओं का चलता है राज, बालू का काला खेल बदस्तूर जारी था,रात के अंधेरे यह खेल कई सफेदपोश के संरक्षण में चल रहा था,बालू माफियाओं द्वारा छापर देवनद दामोदर नदी तट के बालू घाट से रोजाना दो दर्जन से अधिक हाइवा वाहन से अवैध बालू का उठाव कर राँची व आसपास के इलाकों में बेच रहें है।इस खेल में जहाँ माफियाओं को रोजाना लाखो की कमाई हो रही है वहीं झारखंड सरकार को रोजाना लाखो रुपए राजस्व की हानि हो रही थी ।जिसकी सुचना अंचलधिकारी को मिली और उक्त कार्रवाई की गई हैं जिससे माफियाओ मे ह्ड़कंप मच गया है.
डंप की सुचना पर हुई कार्रवाई :: छापर देवनद दामोदर नदी तट के वन भूमि पर बालू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया था सैकड़ो टन बालू। यही नहीं बल्कि ऐसा नजारा दामोदर नदी के चुरू गाढा से लेकर छापर 96 कालोनी व काली मंदिर मुख्य भाग तक था । अवैध रूप से बालू का भंडारण व परिवहन की सुचना पर डेढ़ लाख CFT बालू जप्त की गई है.यहाँ सवाल उठता हैं की आखिर किसके इशारे पर चल रहा था अवैध बालू का गोरखधंधा? इसके लिए जिम्मेवार कौन है NGT के रोक के बावजूद यह सारा खेल बदस्तूर जारी था जिसपर कार्रवाई की गई है.
छापर बालू घाट से अवैध बालू उत्खनन से देवनद दामोदर नदी का अस्तित्व खतरे में है : प्रशासन से ग्रामीणों ने कई बार मांग की है कि बालू का अवैध उत्खनन बन्द होनी चाहिए।परन्तु न ही खनन विभाग ही माफियाओं के विरुद्ध आवश्यक कदम उठाता है और न ही वन विभाग,इस विषय पर ग्रामीणों का कहना है कि खनन व वन विभाग की मिलीभगत से सारा अवैध उत्खनन धड़ल्ले से चल रहा है।
नही हुई है बालू घाटों की नीलामी : झारखंड में बालू घाटों की नीलामी नही हुई है। वावजूद बालू घाटों से लगातार बालू का अवैध उठाव जारी है।जिसपर खनन विभाग भी मौन धारण किए हुए है।वहीँ वन विभाग भी इसका समर्थन करता नजर आ रहा है।क्योंकि वन विभाग के रास्ते छापर बालू घाट तक जाया जाता है और सारा बालू का उठाव किया जाता है।
स्टॉक चलान दिखा, सारा बालू का उठाव नदी से किया जा रहा है : बालू का यह काला खेल स्टॉक चालान दिखा कर किया जा रहा है,300 सीएफटी का चालान दिखा कर 700 सीएफटी ओवरलोड बालू लाद धड़ल्ले से मेन रोड के रास्ते बालू को ले जाया जाता है।जिसपर अंकुश लगाना शायद ही संभव है।क्योंकि कई दिग्गजों का हाथ इन माफियाओं के सर पर हमेशा बना रहता है।
प्रकृति पर असर : बालू के अवैध उत्तखन्न से प्रकृति पर व्यापक असर पड़ रहा है।नदियों में बालू उठाव के कारण नदी का बहाव पूरी तरह रुक चुका है कई स्थानों में पानी तक सुख चुकी है।पानी जमीन के अंदर धंस गयी है।आस पास के जंगलों पर भी इसका अच्छा खासा प्रभाव पड़ता नजर आ रहा है।लगातार गाड़ियों के जंगली क्षेत्रों से आवागमन के कारण गांव के साथ जंगल भी प्रदूषण के जद में आ गया है।परंतु माफियाओ को इससे कोई फर्क पड़ने वाला नही है वहीं वन विभाग तो मौन धारण कर बैठ गया है।इसका असर तो आनेवाले समय पर पड़ेगा, जब नदियाँ बंजर बन जाएगी और पानी के स्थान पर सिर्फ गढ़े नजर आएंगे।आखिरकार नदियां का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगी।और इसका जिम्मेदार कहीं न कहीं वरीय अधिकारियों से लेकर राज्य के महानुभव होंगें,जो अपने को राज्य का सबसे बड़ा हितैषी बतलाते नही थकते हैं।
दर्जनो माफिया है सक्रिय : अवैध बालू का उठाव छापर नदी घाट से हाइवा, टर्बो,डंफर,ट्रैक्टर जैसे वाहनों से होती है।बालू के इस खेल में दर्जनों माफिया सक्रिय है।