मोहर्रम पर्व को लेकर नारायणपुर थाना परिसर में हुईं शांति समिति कि बैठक

Vijay Kumar Mishra
3 Min Read

जामताड़ा फ्रंटलाइन संवाददाता योगेश कुमार
जामताड़ा (नारायणपुर):

मोहर्रम पर्व को लेकर नारायणपुर थाना परिसर में हुईं शांति समिति कि बैठक।

 सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पर अभिलंब होगी कार्यवाही: थाना प्रभारी अभय कुमार

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

नारायणपुर थाना परिसर में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति कि एक बैठक आयोजित कि गई बैठक कि अध्यक्षता नारायणपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा के द्वारा किया गया वही मौके पर थाना इंस्पेक्टर मनोज कुमार, थाना प्रभारी अभय कुमार, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष बीरबल अंसारी, एवं प्रखंड के तमाम शांति समिति के सदस्य मौजूद थे। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी लोगो से शांति, आपसी भाईचारे के साथ, एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील कि साथ ही कहा कि अपवाहो से बचे और किसी के भी बहकावे में ना आवे । प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष बीरबल अंसारी ने सभी लोगों से अपील किया कि शराब मदिरा एवं नशीले पदार्थ का सेवन करके त्यौहार को खराब ना करें साथ ही कहा कि त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ एवं शांति माहौल में मनाएं।
वही मौके पर थाना प्रभारी अभय कुमार ने बैठक में आए सभी लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि त्यौहार को बिलकुल शांति सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाये किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान ना दें, संदेह जनक चीजों के बारे में पूरी तरह पुष्टि करने के बाद ही कोई कदम उठाएं एवं किसी भी प्रकार की आपत्ति जनक एवं संदेह हो तो तुरंत हमे सूचित करे साथ ही बैठक में आए सभी लोगों से त्यौहार एवं होने वाले जुलूस का जायजा लिया एवं सभी कमेटी के सदस्यों से समय एवं निर्धारित तिथि का जायजा लिया। साथ ही कड़े शब्दों के साथ कहा कि किसी ने भी प्रखंड के शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण को खराब करने की कोशिश की तो उसके ऊपर अविलंब कड़ी कार्रवाई की जाएगी उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
मौके पर ही बराकर नदी के समीप स्थित दुखिया बाबा मंदिर कमेटी के सदस्यों ने अपनी समस्या को रखा और कहा कि पावन सावन माह और पूर्णिमा के उपलक्ष्य में दुखिया बाबा के मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पढ़ती है पिछले वर्ष भी कोरोना महामारी होने के बावजूद भी गाइडलाइन का पालन करते हुए 20000 से भी अधिक लोगों ने बाबा को जल चढ़ाया था इस वर्ष उससे भी अधिक संख्या में श्रद्धालुओं कि भीड़ होगी कमिटी के सदस्यों ने कहा की प्रातः छः बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है। जिसको ध्यान में रखते हुऐ पुलिस प्रशासन से सहयोग करने के अपील कि वही प्रभारी ने इस बात की गंभीरता पूर्वक लेते हुऐ आश्वासन दिया कि हमारी तरफ़ पूरी सहयोग एवं सहायता किया जाएगा।

Share This Article