खरवार भोगता समाज विकास संघ रांची जिला समिति गठन

Vijay Kumar Mishra
2 Min Read

खरवार भोगता समाज विकास संघ रांची जिला समिति गठन

 

 

 

- Advertisement -

 

खरवार भोगता समाज विकास संघ रांची जिला समिति की बैठक डाक बंगला अनगड़ा में हुई।बैठक की अध्यक्षता संजय भोगता तथा संचालन हर्षनाथ भोगता ने किया।बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय कोषाध्यक्ष सह रांची जिला प्रभारी कोलेश्वर गंझू,केंद्रीय उपाध्यक्ष रामलखन गंझू,केंद्रीय युवा संघ अध्यक्ष उमेश सिंह भोगता,केंद्रीय प्रवक्ता देवनारायण गंझू ,केंद्रीय सदस्य अमृत भोगता, युवा संघ के सेवाराम भोगता उपस्थित थे।बैठक में रांची जिला समिति का गठन तथा अक्टूबर नवम्बर में समाज के महासम्मेलन को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई।बैठक में सम्मेलन में रांची जिला समिति के लोग भारी संख्या में शामिल होने का निर्णय लिया गया।साथ ही सर्वसम्मति से जिला समिति का गठन किया गया।जिसमे अध्यक्ष अमृत भोगता, सचिव हर्षनाथ भोगता, कोषाध्यक्ष संजय गंझू,सह कोषाध्यक्ष परमेश्वर भोगता,उपाध्यक्ष गुही राम भोगता, अजय कुमार भोगता, हरिचरण भोगता, सनातन भोगता, सहसचिव प्रभाकर गंझू,हिरामन गंझू,हेमलाल गंझू,सांस्कृतिक सचिव गोवर्धन भोगता को बनाया गया है।वही प्रखण्ड के प्रभारी भी बनाये गए हैं जिनमे रांची नगर प्रभारी परमेश्वर भोगता, संजय गंझू,कांके प्रखण्ड प्रभारी हरिचरण गंझू,हिरामन गंझू,ओरमांझी प्रखण्ड प्रभारी अजय कुमार भोगता, सोनाहातू प्रखण्ड प्रभारी संदीप भोगता, सेवाराम भोगता, बेड़ो प्रखण्ड अमृत भोगता, जगदीश गंझू,चान्हो प्रभाकर गंझू,जगदीश गंझू,बुंडू तमाड़ प्रखण्ड सेवाराम भोगता, परमेश्वर भोगता, नामकुम प्रखण्ड संजय गंझू,बुढ़मू प्रखण्ड रमेश गंझू,शिवदयाल गंझू,खलारी प्रखण्ड हर्षनाथ भोगता, अनगड़ा प्रखण्ड पंचम भोगता, राहे प्रखण्ड हर्षनाथ भोगता, सिल्ली प्रखण्ड अजय भोगता को बनाया गया है।

Share This Article