पुरनाडीह प्रबंधन ने दामोदर नदी घाट पर किया पौधरोपण
डकरा : सीसीएल एनके एरिया के पुरनाडीह परियोजना द्वारा दामोदर नदी किनारे पर वृक्षारोपण किया गया।परियोजना पदाधिकारी नरेश सिंह के नेतृत्व में सुजीत कुमार एवं उनके टीम ने दामोदर नदी के पुल के पास बरगद, नीम, जामुन, अमलतास जैसे पौधे मंगाकर पौधरोपण किया । मालूम हो कि दामोदर नदी का वह किनारा जहां पौधरोपण किया गया। वह पूरी तरह चट्टानी इलाका था। इसलिए सबसे पहले पथरीले जगह को काटते हुए बाहर से मिट्टी लाकर पौधरोपण का कार्य किया गया है। ताकि भविष्य में नदी के किनारे धार्मिक व वनभोज जैसे कार्य में पेड़ की छांव मिले। वही मौके पर परियोजना पदाधिकारी के साथ प्रदीप सेन गुप्ता, दीपक कुमार कुमावत, मोहन शर्मा, उमाकांत सिंह, अजय सिंह, सुजीत कुमार ने भी पौधरोपण किया।