डकरा में सीसीएल मुख्यालय व सीएमपीएफ विभाग के सहयोग से लगा पेंशन अदालत
डकरा : सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस रांची, सीसीएल एनके एरिया और सीएमपीएफ रीजन वन के संयुक्त तत्वाधान में डकरा वीआईपी क्लब में एक दिवसीय पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। पेंशन अदालत में सीसीएल कामगारों के लंबित पेंशन मामलों की सुनवाई की गई। पेंशन अदालत की शुरुआत पेंशन से संबंधित आये अतिथियों को महाप्रबंधक संजय कुमार ने बुके देकर स्वागत किया। पेंशन अदालत में एनके एरिया के विभिन्न परियोजनाओं से जुड़े लंबित मामलों को सीएमपीएफ के अधिकारियों के पास रखा गया। साथ ही कई लाभुक स्वयं अपनी समस्या को बताते हुए, समाधान की मांग की। पेंशन अदालत में सर्वाधिक लंबित मामले चूरी परियोजना का देखा गया। 10 वर्ष से लेकर 1 वर्ष तक के लंबित मामले को लाभुक से जानकारी लिया गया। पेंशन संबंधित जानकारी सीसीएल पेंशन विभाग के अधिकारी के द्वारा सीएमपीएफ के अधिकारियों को उपलब्ध कराया जा रहा था। वही डकरा, रोहिणी ,केडीएच के मामले भी सामने आए। समस्याओं को सुनने के बाद सीएमपीएफ इंस्पेक्ट प्रियदर्शन ने कहा कि कई मामलों में बैंकों की रिकवरी क्लियर नहीं होने के कारण पेंशन का भुगतान नहीं हो पा रहा है। मामलों में नामों में गलती और पेंशन नंबर की गड़बड़ी के कारण मामला लंबित पड़ा हुआ है। पेंशन इंस्पेक्टर ने सभी लंबित मामलों को सीसीएल और सीएमपीएफ के सहयोग से जल्द ही समाधान करने का भरोसा दिलाया। मौके पर सीसीएल मुख्यालय से आए जीएम पर्सनल अमरेंद्र कुमार, रिटायर्ड जीएम पर्सनल उमेश सिंह, सीएमपीएफ इंस्पेक्टर प्रियदर्शन, सीएमपीएफ विभाग के कौशिक, संतोष कुमार, अभिजीत कुमार, स्टाफ ऑफिसर पर्सनल सुनील कुमार तिवारी, दीपक गिरी, नवनीत शेखर, इति श्री, उमेश यादव, श्रमिक प्रतिनिधियों में प्रेम कुमार, शैलेश कुमार, डीपी सिंह, राघव चौबे, शिव पासवान, मनीष कुमार, उदय सिंह, अनूप रजक, ओम प्रकाश समेत कई लोग शामिल थे।