रिपोर्ट : परमेश पांडेय, बालूमाथ..
अंचलाधिकारी ने डीलर के साथ बैठक कर दिया कई निर्देश
बालूमाथ : प्रखंड अंचलाधिकारी आफताब आलम ने अंचल कार्यालय सभागार में प्रखंड के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ अहम बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से अंचलाधिकारी ने डीलरों को बतलाया कि इस माह के अंतिम तिथि तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले लाभुकों को ईकेवाईसी करवाना अनिवार्य है। साथ ही सुखाड़ राहत योजना के तहत नया रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है जिसे अपने अपने पोषक क्षेत्र में उक्त योजना से संबंधित ईकेवाईसी एवं नया रजिस्ट्रेशन कराने हेतु लाभुकों के बीच व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने का अंचलाधिकारी ने डीलरों को निर्देश दिया। इस दौरान प्रखंड के सभी डीलर मौजूद रहे।