50 किलो जावा महुआ के साथ शराब नष्ट किया गया

Vijay Kumar Mishra
1 Min Read

50 किलो जावा महुआ के साथ शराब नष्ट किया गया

 

 

 

- Advertisement -

 

चंदवा संवाददाता :  चंदवा के हुटाप पंचायत अंतर्गत भदई ताड में जहां अफकारी विभाग के इंस्पेक्टर विजय कुमार पाल और चंदवा थाना के एसआई रंजय कुमार ने गुप्त सूचना के बाद भदई ताड़ में अवैध महुआ शराब बन रहे भट्टी को तोड़ा और 50 किलो से अधिक जावा महुआ को नष्ट किया वही अवैध शराब बनाने वाले भदई ताड़ के रहने वाले शिव साहू अमित साहू महानंद साहू विजय साहू पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है और आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर विजय कुमार पाल ने कहां की यहां पर कई महीनों से अवैध शराब बनने की सूचना मिल रही थी सूचना मिलने के बाद हम लोग की टीम अवैध शराब बन रहे भट्टी पर आया और नष्ट करने का काम किया वही श्री पाल ने कहा कि अगर कोई भी अवैध शराब बनाता है तो उसे कानूनी कार्रवाई करने के लिए तैयार रहना होगा वही शराब बंद रहे कई बर्तनों को भी आफकारी विभाग के लोगों ने जब किया है।

Share This Article