राधाष्टमी के शुभ अवसर पर राधे~कृष्णा के नाम से गूंज उठेगा  सिकदारडीह

Frontline News Desk
2 Min Read

फ्रंटलाइन संवाददाता : योगेश कुमार,जामताड़ा 

राधाष्टमी के शुभ अवसर पर राधे~कृष्णा के नाम से गूंज उठेगा  सिकदारडीह

4 सितंबर को राधा अष्टमी के शुभ अवसर पर भक्ति जागरण का कार्यक्रम

 

- Advertisement -

 

 

 

 

जामताड़ा : जिले के नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत पबिया पंचायत में स्थित सिकदारडीह गांव में चार सितंबर दिन रविवार को प्रत्येक वर्ष कि भांति इस वर्ष भी राधा अष्टमी के शुभ अवसर पर गौरी पूजन का कार्यक्रम किया किया गया है। साथ में अन्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है । वही जानकारी देते हुए कमिटी के सदस्य बैद्यनाथ मंडल ने बताया कि कार्यक्रम कि शुरुवात गौ माता के मंदिर में प्रातः 10 बजे से गोरी पूजन , खिचड़ी प्रसाद का वितरण अपराहन 1:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक , तथा रात्रि में मेले का भी आयोजन , एवं रात्रि में ठीक 9 बजे बंगाल के प्रसिद्ध एवं लोकप्रिय गायक बदल पाल का आगमन होने जा रहा है। जिसको लेकर आस पास के इलाकों में खुशी का माहौल है।

- Advertisement -

 

 

 

- Advertisement -

इसके पीछे का है इतिहास 

 

 

बताते चलें कि विगत 29 अगस्त 2017 को राधाष्टमी के दिन ही बज्रपात में 30 से भी अधिक गौ माताओं की एक साथ मृत्यु हो गई थी जिसके बाद ग्रामीणों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया मानो कोई अपना घर का सदस्य दुनिया छोड़ गया हो बता दे कि हिंदू सनातन संस्कृति में गाय को गौ माता का दर्जा दिया जाता है। घटना अत्यंत ही हृदय विदारक था इस घटना से आस- पास के इलाकों में दुख का बदल छा गया था देखने वालो के आंसू नहीं थम रहे थे। जिसके बाद से उन गौ~ माताओं की याद में प्रत्येक वर्ष राधा अष्टमी के शुभ अवसर पर उसी स्थान पर गौरी पूजन एवं भक्ति जागरण का आयोजन किया जाता है।

Share This Article