बीमा अभिकर्ताओं ने किया खलारी में एलआईसी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन

Frontline News Desk
1 Min Read

बीमा अभिकर्ताओं ने किया खलारी में एलआईसी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन

 

 

 

- Advertisement -

 

 

खलारी।लियाफी के तत्वाधान में बीमा अभिकर्ताओं ने खलारी में एलआईसी सेटेलाइट कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया।अभिकर्ताओं ने बताया कि लियाफी के द्वारा आहूत आंदोलन के तहत एक सितंबर से तीस नवंबर तक जीवन बीमा अभिनकर्ताओ की चलने वाली विरोध प्रदर्शन गुरुवार से प्रारंभ हुआ। लियाफी खलारी के द्वारा खलारी सेटेलाइट कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन में निम्नलिखित मुख्य माँगे शामिल है।बीमा धारकों का बोनस ब्याज बढ़ाने,लोन और विलंब शुल्क में ब्याज कर कमी करने,जीएसटी
को बीमा पॉलिसी किश्त से हटाने अभिकर्ताओं के भविष्य निधि के निर्माण ,अभिकर्ताओं के लिए पेंशन योजना लागू करने की मांग की गई। वही सभी अभिकर्ताओं ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया।विरोध प्रदर्शन में बीमा अभिकर्ता मणिकृष्ण ठाकुर,ऋषिकेश प्रसाद,रविशंकर सहाय,विनय झा,बब्बन उपाध्याय,शंकर साहू,बैजनाथ प्रसाद,लगन लाल महतो,टेकनारायण यादव, महेंद्र ठाकुर,शिव कुमार चौधरी,सुजीत कुमार,जेम्स कुजूर,महेंद्र प्रसाद,विनोद मुंडा आदि शामिल थे।

Share This Article