रविन्द्र पासवान बने कॉउन्सिल के एरिया अध्यक्ष
खलारी।ऑल इंडिया एससी एसटी ओबीसी कॉर्डिनेशन कॉउन्सिल एन के एरिया की कमिटी का गठन किया गया जिसमे अध्यक्ष के रूप में रविन्द्र पासवान, सचिव राम प्रवेश राम कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप पासवान, उपाध्यक्ष अशरफी राम , लालजीत गंझू, दिलीप गंझू,सहसचिव कल्ली राम,चन्द्रदीप पासवान, संगठन सचिव सूरज मुंडा कोषाध्यक्ष संजय कुमार रवि ,उपकोषाध्यक्ष जनेश्वर राम को बनाया गया है।वही कार्यकारिणी सदस्य में बिमल,कुलदीप उरांव, राजू घासी,बिमला देवी, हरगोविंद पासवान,प्रयाग पासवान,पवन उरांव, प्रेमसागर करमाली को बनाया गया है।नव गठित कमेटी के सदस्यो को कॉउन्सिल के महामंत्री बृज किशोर पासवान ने बधाई दी है।