युवा कांग्रेस ने किया बन्ना गुप्ता को सम्मानित
रांची : महानगर युवा कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ओबीसी को 27% आरक्षण के मामले में राज्य सरकार द्वारा किए गए घोषणा के आलोक मे सूबे के स्वस्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को सम्मानित किया ।
विदित हो कि सुबे के स्वास्थ्य मंत्री ओबीसी समाज से आते हैं उन्होंने सदन में कई बार ओबीसी को 27 परसेंट आरक्षण दिए जाने सम्बंधित प्रश्न उठाया । बन्ना गुप्ता ने सार्वजनिक मंच से भी कई बार ओबीसी को 27% का आरक्षण दिए जाने की वकालत की एवं लगातार इस के लिए संघर्षशील रहे ।
युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रोशन एवं रांची महानगर अध्यक्ष जमील अख्तर के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता दर्जनों की संख्या में बन्ना गुप्ता के डोरंडा स्थित आवास पर पहुंचे एवं शॉल ओढ़ाकर , माला पहनाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया एवं कहा कि ओबीसी के हक़ एवं अधिकार के लिए किया गया उनका संघर्ष रंग लाया । इसके लिए तमाम ओबीसी समाज एवं यु वा काग्रेस आपका आभार व्यक्त करती हैं
इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बन्ना गुप्ता जिंदाबाद के खूब नारे लगाए ।
युवा कांग्रेस द्वारा दिये गये सम्मान से बन्ना गुप्ता अभिभूत थे मौके पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में ओबीसी को 27% का आरक्षण दिए जाने की घोषणा की थी जो अब जाकर पूर्ण हुआ । सरकार हर मसले पर संजीदगी से कार्य कर रही है
इस अवसर पर मुख्य रूप से यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रोशन ,रांची जिला महानगर अध्यक्ष जमील अख्तर ,अनंत झा ,हिमांशु मिश्रा, कलीम अंसारी ,वसीम अंसारी,शशि राज , ऋषि सिंह, अमित गुप्ता सहित दर्जनों की संख्या में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।