जरुरतमंदों के बीच दीया-बत्ती का किया गया वितरण

Frontline News Desk
1 Min Read

जरुरतमंदों के बीच दीया-बत्ती का किया गया वितरण

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

संवाददाता, रांची :दीपावली पर आद्रीका वेलफेयर ट्रस्ट और अनमोल स्नेहल फाउंडेशन के द्वारा हर घर रौशन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को ओरमांझी प्रखंड के चकला पंचायत मुना पतरा टोली में दीया, बत्ती का वितरण किया गया। इस अवसर पर अंद्रिका वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष रूना शुक्ला ने बताया कि संस्थान प्रत्येक वर्ष दीपावली पर जरुरतमंद परिवार के बीच दीया, करंज का तेल, रूई, मिठाई आदि का वितरण किया जाता है। इस साल भी ग्रामीण क्षेत्रों में दीया, करंज तेल, रूई, मिठाई का वितरण किया गया। रूना शुक्ला ने बताया की रौशनी के पर्व पर एक भी घर अंधेरा न रहे इसकी कोशिश हम सभी को करनी चाहिए। हमारी छोटी सी कोशिश किसी को मुस्कान दे इससे बड़ी कोई बात नहीं हो सकती है। वही अनमोल स्नेहल फाउंडेशन के निदेशक जीवन कुमार नें कहा की हम सभी को अपने अपने क्षेत्र के असमर्थ लोगों की मदद को आगे आना चाहिए। इस अवसर पर संस्था के सदस्य और ग्रामीण उपस्थित थे।

- Advertisement -
Share This Article