सतर्कता जागरूकता सप्ताह पर बचरा हाई स्कूल से निकाला गया रैली

Frontline News Desk
1 Min Read

सतर्कता जागरूकता सप्ताह पर बचरा हाई स्कूल से निकाला गया रैली

सीआईएसएफ के जवान और स्कूली बच्चे हुए शामिल

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

पिपरवार :सीसीएल पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह को लेकर शुक्रवार को बचरा हाई स्कूल के प्रांगण से जागरूकता रैली निकाली गई।इस रैली में सीआईएसएफ के कई पदाधिकारी,जवान और स्कूली बच्चे सहित शिक्षक शामिल हुए।रैली से पूर्व सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने स्कूल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सतर्कता जागरूकता सप्ताह के महत्व और इसके उद्देश्य पर विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने कहा कि अपने कार्य के प्रति ईमानदारी और पारदर्शिता काफी जरूरी है।भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सभी लोगों को एकजुट होने की जरूरत है। स्कूल प्रांगण से निकाली गई यह जागरूकता रैली पिपरवार क्षेत्र के कई आवासीय कॉलोनी,बाजार और चौक चौराहों का भ्रमण किया।इस दौरान भ्रष्टाचार के रोकथाम को लेकर सभी लोगों को जागरूक होने की अपील की गई।रैली मे स्कूली बच्चों के द्वारा कई प्रकार के नारे भी लगाए गए।इस मौके पर काफी संख्या में सीआईएसएफ के अधिकारी, जवान,स्कूल के शिक्षक और स्कूली बच्चे मौजूद थे।

- Advertisement -

 

Share This Article