मैकलुस्कीगंज के रवि गिरी को बॉडीबिल्डर प्रतियोगिता में मिला दूसरा स्थान

Frontline News Desk
2 Min Read

मैकलुस्कीगंज के रवि गिरी को
बॉडीबिल्डर प्रतियोगिता में मिला दूसरा स्थान

 

 

 

- Advertisement -

 

मैक्लुस्कीगंज ।मैकलुस्कीगंज निवासी रवि गिरी ने बॉडीबिल्डर प्रतियोगिता में मिस्टर इंडिया बनने का गौरव हासिल किया है।रवि गिरि मैकलुस्कीगंज स्थित लिटिल विंग्स स्कूल के संस्थापक और निदेशक है।रवि गिरि की इस सफलता पर मैकलुस्कीगंज और खलारी क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ हैं और उनके स्वागत कि तैयारी जोर शोर से चल रही हैं।मिली जानकारी के अनुसार एपी क्लासिक न्यू दिल्ली में हो रहे मैन फिजिक बॉडीबिल्डर प्रतियोगिता में रवि गिरी ने दूसरा स्थान प्राप्त करके प्रतिमान स्थापित किया। रवि गिरि ने बताया कि वो मैक्लुस्कीगंज में रह कर जीम किया करते थे और दिल्ली जा के पी एकेडमी के सौरव सर की सलाह के अनुसार कड़ी मेहनत करके तैयारी की अलग-अलग राज्यों से आए तक़रीबन चार सौ लोगों को हरा कर मैन फिजिक बॉडीबिल्डर प्रतियोगिता में दूसरा स्थान और मैडल प्राप्त कर युवाओं के लिए उदारहण के रूप में उभर कर आए। और उनके जीत को सफल बनाने में दिल्ली के सौरव सर, आजाद बिंदुरी ,मैक्लुस्कीगंज के रॉनी,आकाश और उनके परिवार के लोगो में उनका पूरा सहयोग किया।उनका कहना हैं कि वो आगे भी ऐसे ही प्रतियोगिता में भाग लेते रहेंगे और जीत हासिल करते रहने । खलारी क्षेत्र और लिटिल विंग्स स्कूल के बच्चे और टीचर्स ने बढ़ाई दी और वो आगे भी ऐसे ही जीत हासिल करते रहने की शुभकामनाएं दी ।

Share This Article