पत्रकार को लक्ष्य कर दागी गोलियां, बाल-बाल बचे जावेद अख्तर
इधर घटना के बाद बालूमाथ के लोग सकते में हैं
बालूमाथ : वरिष्ठ पत्रकार जावेद अख्तर पर रविवार को अपराधियों ने फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में पत्रकार बाल-बाल बच गए। घटना के वक्त श्री अख्तर बालूमाथ के माधव ढाबा में बैठे थे।
जानकारी के अनुसार अपराधियों ने नाम पूछने के बाद फायरिंग कर दी। अपराधी इन्नोवा गाड़ी से आये थे। फायरिंग के बाद वे इन्नोवा से ही भाग निकले।
इधर घटना के बाद बालूमाथ पुलिस और हेरहंज पुलिस की तत्परता से हेरहंज थाना पुलिस ने इनोवा गाड़ी से भाग रहे संदिग्धों को पकड़ लिया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
इधर घटना के बाद बालूमाथ के लोग सकते में हैं। इसी वर्ष अप्रैल में अपराधियों ने बालूमाथ की कुसुम्ही रेलवे साइडिंग पर गोलीबारी कर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष की गोली मार कर हत्या कर दी थी।