बुढ़मू –रामकृष्ण मिशन मोराबादी के द्वारा बुढ़मू प्रखंड के सोबा गांव में मंगलवार को उन्नत कृषि को लेकर किसानों को एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। कृषि वैज्ञानिक डॉ ओपी शर्मा ने किसानों को खेती में ईंधन के बचत के विषय में जानकारी दिया। साथ ही उन्होंने किसानों से जल,ऊर्जा तथा मिट्टी संरक्षण के लिए प्राकृतिक खेती अपनाने की बात कही। वहीं आश्रम के सपन महाराज ने क्षेत्र के बेरोजगार युवकों से आश्रम से जुड़कर कृषि,गायपालन, मधुमक्खी पालन,वेल्डिंग, मुर्गी पालन आदि का प्रशिक्षण लेकर अपना व्यवसाय शुरू करने की बात कही। साथ ही अतिथियों ने गांव के 20 असहायों के बीच कंबल का भी वितरण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रामलाल महतो,जयनाथ महतो,बनिता देवी,सोनालाल महतो,जयकुमार कुशवाहा आदि की सराहनीय भूमिका रही।