चुरी के चार रैयतों को मिला नियुक्ति पत्र
खलारी।एनके प्रबंधन के द्वारा चुरी परियोजना के चार रैयतों को मंगलवार को नियुक्ति पत्र दिया।जीएम कार्यालय में महाप्रबंधक संजय कुमार ने चारों रैयतों को नियुक्ति पत्र सौंपा।जिन चार रैयतों को नियुक्ति पत्र दिया गया है उनमें मिंटू महतो, राजेश महतो,बिजय महतो,सुधीर कुमार महतो का नाम शामिल है।महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन बिस्थापित ग्रामीणों के नौकरी मुआवजा सहित अन्य सुविधाएं उन्हें कैसे उपलब्ध हो इसके लिए पूरा प्रयास किया जाता है।यही कारण है कि चुरी परियोजना के रैयत जो काफी वर्षों अपनी जमीन के बदले नौकरी के लिए काफी संघर्ष कर रहे थे।प्रबंधन ने उनकी बातों पर पूरी तरह गंभीरता से पहल करते हुए मंगलवार को चार को नियुक्ति पत्र दिया गया है।और रैयतों को भी नौकरी देने के लिए प्रक्रिया जारी है।इस मौके चुरी पीओ कमल माजी,एसओपी ज्योति कुमार,दिवाकर साहू ,रतिया गंझू,दिनेश भर सहित कई लोग मौजूद थे