चुरी परियोजना में जनता मजदूर संघ ने किया नुक्कड़ सभा
वेतन समझौता में देरी को लेकर जनता मज़दूर संघ ने कोलइंडिया के ख़िलाफ़ की नारेबाजी
खलारी।जनता मज़दूर संघ द्वारा आगामी 15 नवम्बर को महाप्रबन्धक कार्यालय डकरा के समक्ष वेतन समझौता 11 के निर्धारण में हो रहे देरी के ख़िलाफ़ आहूत धरना प्रदर्शन को लेकर शुक्रवार को चुरी अंडरग्राउण्ड माइन्स में नुक्कड़ सभा किया। नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष बिनोद मिंज ने किया । सभा को संबोधित करते हुये संघ के केंद्रीय सचिव सह सँयुक्त सलाहकार संचालन समिति सदस्य कमलेश सिंह ने कहा की कामगारों में वेतन समझौता 11 में हो रहे विलम्ब के कारण उतपन्न रोष को संगठन भलीभांति समझ रहा है। जहां एक तरफ कोलइंडिया लागातार मुनाफ़े को अन्य स्रोतों में फ़िजूल खर्च कर रहा है। वहीं संगठित कामगारों को लंबित वेतन समझौता 11 के साथ साथ कोलइंडिया में कार्यरत असंगठित कामगारों को उनके समान काम के सामान वेतन का समझौता का श्रमिक संगठन की पुरानी माँग को भी नही मान रहा। क्षेत्रीय अध्यक्ष गोलटेंन प्रसाद यादव ने चुरी परियोजना के कामगार साथियों से संघ द्वारा आहूत प्रदर्शन में भाग लेने का आग्रह किया साथ हीं एक जुट रहने की भी अपील की, नुक्कड़ सभा का संचालन गोलटेंन प्रसाद यादव व् धन्यबाद ज्ञापन कन्हाई गंझू ने की। इस अवसर पर सेतु बांध सिंह, टुपा महतो, तापेश्वर महतो, जी टी शर्मा, संजय कुमार सहित परियोजना के बड़ी संख्या में कामगार उपस्तिथ रहें।