रैयत बिस्थापित मोर्चा तथा एनके प्रबंधन के बीच बिस्थापित की समस्या को लेकर बैठक

Frontline News Desk
1 Min Read

रैयत बिस्थापित मोर्चा तथा एनके प्रबंधन के बीच बिस्थापित की समस्या को लेकर बैठक

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

खलारी।रैयत बिस्थापित मोर्चा के द्वारा पूर्व में दिए गए मांग पत्र पर एनके प्रबंधन के साथ बैठक हुई।जीएम कॉन्फ्रेंस हॉल में एनके महाप्रबंधक एव मोर्चा के पदाधिकारी शामिल हुए।मोर्चा के अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने बताया कि पूर्व में हुई वार्ता में कई मांगो पर मोर्चा संतुष्ट नहीं था जिसको लेकर शनिवार को प्रबंधन के साथ दुबारा बैठक हुई।बैठक में मोर्चा के मांग पत्र पर बारी बारी से चर्चा की गई ।जिस पर महाप्रबंधक ने गंभीरता पूर्वक सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है।बैठक में महाप्रबंधक संजय कुमार, पुरनाडीह पीओ नरेश सिंह,केडीएच पीओ जे अब्राहम,एम किंडो तथा मोर्चा की ओर से एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता, जालिम सिंह,रामलखन गंझू,नरेश गंझू,अमृत भोगता, विनय खलखो,मुकद्दर लोहरा,कन्हाई पासी,प्रभाकर गंझू,दामोदर गंझू,श्यामजी महतो,सुनील यादव,शिवनारायण लोहरा,रामधारी गंझू,प्रभु गंझू,राजेंद्र उरांव,बीरेंद्र यादव,आनंद तुरी,सिपता गंझु,सलामत अंसारी आदि शामिल थे

Share This Article