केंद्र और राज्य सरकार के परिवहन नीति के खिलाफ आंदोलन करने का किया एलान 

Frontline News Desk
2 Min Read

केंद्र और राज्य सरकार के परिवहन नीति के खिलाफ आंदोलन करने का किया एलान 

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

जमशेदपुर :  लोकल ट्रेलर ऑनर यूनियन ने आगामी दिनों मे केंद्र और राज्य सरकार के परिवहन नीति के खिलाफ आंदोलन करने का एलान कर दिया है, आगामी 25 दिसंबर से यूनियन सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी और पुरे सड़क परिवहन व्यवस्था को ठप्प कर देगी.यूनियन के अध्यक्ष जय किशोर सिंह ने इस बाबत कहा की झारखण्ड राज्य बिहार से अलग हुए 22 वर्ष हो चुके है और क्षेत्रफल के हिसाब से ये छोटा भी हो चूका है, बावजूद इसके आज भी संयुक्त बिहार के तर्ज पर ही टैक्स की वसूली की जा रही है, साथ ही विगत कोरोना काल मे केंद्र और राज्य सरकार के निर्देश पर तमाम वाहन मालिकों ने अपने वाहन खडे कर दिये थे, लेकिन उसमे भी किसी प्रकार का टैक्स मे छूट नहीं दी गई, इन्होने कहा की परिवहन नीति पूर्व की भांति चली आ रही है जिससे न केवल बड़े और भारी वाहन बल्कि छोटे माल वाहक वाहन, ऑटो यहाँ तक की दो पहिया वाहन चालक भी अतिरिक्त टैक्स का बोझ ढो रहे हैँ, ऐसे मे इस परिवहन नीति को अब यूनियन बर्दाश्त नहीं करेगी, इन्होने कहा की एक माह का समय वे राज्य और केंद्र सरकार को देते हैँ जिसके बाद आगामी 25 दिसंबर को जमशेदपुर से चक्का जाम आंदोलन शुरू किया जायेगा जिसमे तमाम परिवहन के साधनों को ठप्प कर दिया जायेगा और अंतिम सांस तक यह आंदोलन चलेगा.।।

- Advertisement -

 

Share This Article