वाहन जांच के दौरान चोरी बाइक के साथ अपराधी गिरफ्तार भेजा गया जेल

Frontline News Desk
2 Min Read

वाहन जांच के दौरान चोरी बाइक के साथ अपराधी गिरफ्तार भेजा गया जेल

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

लोहरदगा : वाहन जांच के दौरान सेन्हा थाना के समीप चोरी बाइक के साथ एक अपराधी को पुलिस किया गिरफ्तार जांचोपरांत भेजा जेल लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा थाना के समीप लगतार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में चोरी बाइक के साथ एक अपराधी को पुलिस गिरफ्तार कर कारवाई में जुट गई। बता दें कि वाहन जांच पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एवं थाना प्रभारी ऋषिकांत के नेतृत्व में शुक्रवार को स0आ0नि0 राजेश शर्मा,पवन सोरेन एवं शस्त्र बल के सहयोग से चलाया गया। वाहन जाँच के क्रम में एक युवक अपना ग्लैमर बाइक जे एच 19 ए 8125 से लोहरदगा की ओर से अपना घर जा रहा था। जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया परंतु पुलिस पदाधिकारी व जवान ने बाइक चालक को पकड़ लिया और वाहन संबंधित कागजात की मांग करने पर गुमराह करने लगा तभी पुलिस को संदेह हुआ जिसके बाद बाइक जप्त कर युवक को हिरासत में लेते हुए कारवाई में पुलिस जुट गई। थाना प्रभारी ऋषिकान्त ने बताया की सेन्हा थाना क्षेत्र के पारही निवासी स्व शेख सफाउद्दीन अन्सारी का 37 वर्षीय पुत्र साबीर अन्सारी चोरी का ग्लैमर बाइक जे एच19 ए 8125 से जा रहा था। जांच के दौरान पुलिस पदाधिकारी को संदेह होने पर वाहन संबंधित कागजात की मांग किया गया। परंतु बाइक संबंधित कागजात नही दिखने पर जांचोपरांत बाइक जप्त कर चालक को हिरासत में लेते हुए कारवाई में पुलिस जुट गई। साथ ही उन्होंने कहा जांचोपरांत दोषी पाए जाने पर थाना कांड संख्या 118/22 दर्ज कर धारा 414 के तहत कानूनी कारवाई कर न्यायिक हिरासत में लोहरदगा भेजा गया। वाहन जांच के दौरान स0आ0नि0 राजेश शर्मा,पवन सोरेन दल बल के साथ मौजूद थे।

Share This Article