योगेश कुमार, जामताड़ा
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, नहीं पहुंचा आपातकालीन सेवा (108 वाहन )
जामताड़ा /नारायणपुर : पबिया चिरुडीह मुख्य मार्ग लोकनिया बसकिडीह में बाइक सवार सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। मौक़े पर मौजूद ग्रामीणों से बताया की बाइक संख्या JH 21 D 1196 पर सवार युवक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे में जोरदार ठोकर मार दी। जिससे युवक के सर पर गंभीर चोट लगी और वह बुरी तरह से घायल हो गया। घटना शाम के 6 बजे कि बताई जा रही है। घटना देख मौक़े पर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने इलाज के लिए इमरजेंसी सेवा 108 एंबुलेंस पर फोन लगाया, परंतु घंटों इंतजार करने के बावजूद भी एंबुलेंस की मदद नहीं मिली, जिससे मौक़े पर ही युवक की मौत हो गई, ग्रामीणों ने बताया की ज़ब एम्बुलेंस सेवा के लिए कॉल किया गया तो उन्होंने कहा कि नारायणपुर क्षेत्र मे एक भी एंबुलेंस खाली नहीं होने के कारण मदद नहीं की जा सकती है, असुविधा के लिए खेद है ।प्राइवेट वाहन का उपयोग करें। इस दौरान अन्य वाहन के लिए काफी प्रयास किया गया बावजूद वाहन की व्यवस्था नहीं हो पाया,अंततः l घंटों इंतजार करने के बाद घायल युवक घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।घायल युवक पूरी तरह से जख्मी हो चुका था, जिससे अपना नाम पता भी नहीं बता सका। घायल युवक के जेब में मोबाइल मिला जिसे परिजनों को सूचना दी गई,देर शाम मृत युवक के परिजन पहुंचने के बाद बताया कि मृतक का नाम वासुदेव मरांडी , पिता शिवलाल मरांडी है।वही मृतक शादी शुदा था, अपने पीछे दो बच्चे जिसमें एक लड़की ( उम्र 5 वर्ष) एवं एक वर्ष का छोटा बच्चा है। इधर मृतक के पत्नी एवं परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है।परिजनों ने बताया कि मेहमान घर से घर लौट रहा था इस दौरान घटना हुई।
क्या कहते ग्रामीण : मौके पर ग्रामीणों का कहना है कि घटना की सूचना देने के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंचा जिसके चलते युवक की दर्दनाक मौत हो गई इसके अलावा नारायणपुर थाना में भी घटना की सूचना दी गई थी घटना के 2 घंटे बाद क़रीब 6 बजे पुलिस प्रशासन पहुंचा। वही इस घटना के बाद ग्रामीण क्षेत्र के चौक चौराहे पर चर्चाओं का बाजार गर्म है कि 108 आपातकालीन सेवा बुरी तरह फ्लॉप है। लोगों को जब जरूरत होती है तो एंबुलेंस का लाभ नहीं मिल पाता है।