TSPC ने जारी किया प्रेस रिलीज,कहा गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायालय के समक्ष करे प्रस्तुत, अन्यथा करेंगे उग्र आंदोलन

Frontline News Desk
2 Min Read

TSPC ने जारी किया प्रेस रिलीज,कहा गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायालय के समक्ष करे प्रस्तुत, अन्यथा करेंगे उग्र आंदोलन

 

 

Ranchi : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी (TPC ) ने प्रेस रिलीज जारी कर पुलिस द्वारा पकडे गए छोटू राम व सुनील उरांव को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की चेतावनी जारी किया है.

- Advertisement -

क्या है प्रेस रिलीज मे :-

जारी प्रेस रिलीज मे कहा है की छोटू राम व सुनील उरांव ग्राम नावाधोड़ा (खलारी )निवासी को 21 दिसम्बर को पतरातू व चतरा पुलिस ने संयुक्त रूप से मिलकर पतरातू स्थित सौंदा से गिरफ्तार कर टीएसपीसी संगठन के गुप्त बातो सहित गोला बारूद की मांग करने हेतु थर्ड डिग्री टॉर्चर एवं अमानवीय व्यवहार पुलिस कर रही है, परिवार द्वारा पूछे जाने पर आनाकानी कर रही है,टीएसपीसी ने प्रेस रिलीज के माध्यम से कहा है की यदि प्रशासन क़ानून के रक्षक है तो छोटू राम व सुनील उरांव को सार्वजानिक करने से क्यों डर रही है. टीएसपीसी ने कहा की छोटू राम व सुनील उरांव आम जानता है पुलिस प्रशासन 24 घंटे के अंदर न्यायालय के समझ प्रस्तुत नहीं करती है तो संगठन उग्र आंदोलन तथा अनिश्चितकालीन रांची, हजारीबाग, चतरा, रामगढ़, लातेहार बंद करेंगी. इस दौरान आम जनता के जान माल का नुकसान का जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होंगी.प्रेस विज्ञप्ति टीएसपीसी के सब्जोनल प्रवक्ता अरविन्द तिवारी जी के द्वारा जारी की गई है.

Share This Article