विधायक कैश कांड मामले में झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों से प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) पूछताछ करेगी. तीनों विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को शनिवार को ईडी ने समन भेजा है. समना भेजकर 13 जनवरी, 16 जनवरी और 17 जनवरी को ईडी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने के लिए कहा गया है.
बता दें कि पिछसे साल 30 जुलाई 2022 को हावड़ा में तीनों विधायकों को गिरफ्तार किया गया था, तब उनके पास से पुलिस ने 48 लाख रुपये बरामद किए थे. बंगाल पुलिस की सीआईडी की जांच में यह बात सामने आयी थी कि विधायकों ने कोलकाता के ही शेयर ट्रेडर महेंद्र अग्रवाल से पैसे लिए थे. महेंद्र अग्रवाल ने पैसे क्यों दिए इन पहलूओं पर भी ईडी जांच करेगी. हालांकि तीनों विधायकों ने बताया था कि आदिवासी दिवस के लिए उन्हें साड़ी और कंबल की खरीदारी करनी थी, इसलिए वह पैसे लेकर कोलकाता गए थे. इससे पहले कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह से ईडी ने 24 दिसंबर 2022 को करीब नौ घंटे तक पूछताछ की थी. साथ ही शिकायतकर्ता के तौर पर उनका बयान दर्ज किया था.
इसे भी पढ़ें : गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे झारखंड, जाने क्या है कार्यक्रम का उद्देश्य…