आईआईटी -आईएसएम धनबाद में विदेश से आया एक छात्र कोविड संक्रमित पाया गया है. उसके सैंपल को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा.
इसकी जानकारी देते हुए जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉक्टर राजकुमार सिंह ने बताया कि आईआईटी आईएसएम में एक छात्र, जो शिकागो से आया था, वह कोविड पॉजिटिव पाया गया. आगे की जांच के लिए उसके सैंपल को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा.
बता दें कि छात्र 1 जनवरी को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा था. इसके बाद राजधानी ट्रेन से धनबाद पहुंचा.
इसे भी पढ़े : झारखंड कांग्रेस का बड़ा फैसला, 5 नेता पार्टी से निष्कासित