चतरा पुलिस ने भाकपा माओवादी नक्सलियों को एक बार फिर तगड़ा झटका दिया है. पुलिस की टीम ने अभियान चलाकर माओवादियों का बम प्लानर सह कुरियर लालू यादव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दुर्दांत नक्सली लालू विगत आठ वर्षों से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार चल रहा था.
कुख्यात नक्सली बम बनाने और पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस पार्टी को टारगेट करने के नियत से सड़क में बम प्लांट करने का एक्सपर्ट माना जाता था. गिरफ्तार नक्सली लालू यादव ने करीब 8 वर्ष पूर्व कुंदा थाना क्षेत्र के हेसातू-दुंदु मुख्य सड़क पर बम प्लांट कर पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस पार्टी को उड़ाने और सुरक्षा बलों की निर्मम हत्या कर हथियार लूटने की घिनौनी साजिश रची थी. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर समय रहते सुरक्षाबलों ने डिफ्यूज कर दिया था.
इसे भी पढ़ें : खालिस्तान के खिलाफ गृह मंत्रालय का बड़ा एक्शन, अर्श डाला आतंकवादी घोषित