झारखंड कैबिनेट की बैठक खत्म, मुआवजा राशि बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकृति
झारखंड कैबिनेट की बैठक मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अध्यक्षता में हुई। कैबिनेट की बैठक में 31 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। पहले प्रस्ताव में श्रमिकों के शव लाने में मुआवजा राशि बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है। यदि प्रवासी मजदूरों की सामान्य मौत होती है, तो शव लाने के लिए तत्काल 25 हजार की राशि मदद की जाएगी। कैबिनेट के अन्य फैसले की बात करे तो स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के कई प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। जिसमें वित्तरहित मदरसा और संस्कृत विद्यालयों को अब दोगुना अनुदान मिलेगा।
वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 से ही दोगुना अनुदान मिल सकेगा। राज्य में वित्तरहित 33 संस्कृत विद्यालय और 46 मदरसा को मिलेगा दोगुना अनुदान व करीब 2000 शिक्षक व कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सकेगा।