झारखंड, बिहार और बंगाल में एनआइए की छापेमारी, नक्सली हमले से जुड़ा है मामला

Frontline News Desk
2 Min Read

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( एनआइए ) ने बुधवार को झारखंड , बिहार और पश्चिम बंगाल में एक साथ कई जगहों पर छापामारी की . झारखंड के सरायकेला में भाकपा माओवादियों ने 2019 में हमला कर पांच पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी . ये नक्सली मृत जवानों के हथियार भी लूटकर ले गये थे . इसी सिलसिले एनआइए की टीम ने आज तीन राज्यों में छापामारी की . इस दौरान कई जगहों पर छापामारी की सूचना है.

.बता दें कि जून 2019 में सरायकेला खरसांवा जिला के तिरुलडीह थाना क्षेत्र में स्थित एक साप्ताहिक हाट में नक्सलियों ने पुलिसकर्मिय पर हमला बोल दिया था . कुकड़ू साप्ताहिक में माओवादियों ने उस वक्त पुलिसकर्मियों प हमला कर दिया , जब वे गश्ती पर थे . इस हमले में दो सहायक अवर निरीक्षक और तीन जवान शहीद हो गये थे . बाद में मालूम हुआ कि पुलिस के जवान जीप से उतरकर बाजार में गये थे , तभी भाकपा ( माओवादी ) के दस्ते में शामिल नक्सलियों ने चाकू की दम पर पुलिसकर्मियों से पहले उनके हथियार छीने और बाद में उसी हथियार से उनकी हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें : बिहार में जातीय जनगणना पर विवाद तेज़, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

Share This Article