देश में आम आदमी के लिए राहत की खबर है. दरअसल, देश में खुदरा महंगाई दर दिसंबर महीने में घटकर 12 महीने के निचले स्तर 5.72 फीसदी पर आ गई है. खुदरा महंगाई दर एक साल में सबसे कम रही. नवंबर 2022 में यह 5.88 फीसदी थी. दिसंबर 2021 में खुदरा महंगाई दर 5.66 फीसदी रही थी.
नेशनल स्टैटिकल ऑफिस (NSO) की ओर से गुरुवार को खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी किए गए. यह लगातार तीसरा महीना है, जब खुदरा महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही यह लगातार दूसरा महीना है, जब महंगाई दर आरबीआई (RBI) की ओर से तय 2 से 6 फीसदी के दायरे के अंदर रही है.
इसे भी पढ़ें : पुलिस और टीपीसी नक्सलियों का आमना-सामना, सर्च ऑपरेशन जारी