रांची और जमशेदपुर में 5G जी सेवा लॉन्च, मिलेगा फास्ट इंटरनेट का मजा

Frontline News Desk
2 Min Read

भारत की अग्रणी टेलिकम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल ( ” एयरटेल ” ) ने शुक्रवार 13 जनवरी को रांची व जमशेदपुर में 5 जी सेवा शुरू कर दी . कंपनी ने इसकी घोषणा कर दी है . झारखंड के अन्य शहरों में भी जल्द ही यह सेवा शुरू होगी , कंपनी इसपर तेजी से काम कर रही है . कंपनी ने बताया कि जैसे – जैसे कंपनी अपने नेटवर्क का निर्माण और रोल आउट पूरा कर रही है . एयरटेल 5 जी प्लस सेवाएं चरणबद्ध तरीके से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी . 5 जी- स्पोर्टेड डिवाइस वाले ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के तेज एयरटेल 5 जी प्लस नेटवर्क का उपयोग तब तक कर सकते हैं जब तक कि रोलआउट अधिक व्यापक न हो जाएं.

लॉन्च के अवसर पर एयरटेल के बिहार – झारखंड एंड ओडिशा के सीईओ अनुपम अरोरा ने कहा कि ” मैं रांची और जमशेदपुर में एयरटेल 5 जी प्लस के लॉन्च की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं . एयरटेल के ग्राहक अब मौजूदा 4 जी स्पीड से 20-30 गुना अधिक तक की गति के साथ एक अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं . हम पूरे शहर में इसका विस्तार करने की प्रक्रिया में हैं , जो हमारे ग्राहकों को गेमिंग , मल्टीपल चैट , इंस्टेंट फोटो अपलोड और एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी गतिविधियों के लिए सुपरफास्ट एक्सेस प्रदान करेगा

Share This Article