लायंस क्लब इंटरनेशनल के संस्थापक मेल्विन जोंस का मनाया गया जन्मदिन

Frontline News Desk
1 Min Read

लायंस क्लब रांची ग्रेटर के तत्वावधान में लायंस क्लब इंटरनेशनल के संस्थापक मेल्विन जोंस का जन्मदिन मनाया गया. यह कार्यक्रम लायंस क्लब ग्रेटर के कार्यालय परिसर न्यू.एज कॉलोनी अरगोड़ा में अध्यक्ष प्रेमशंकर मिश्रा जी के अध्यक्षता मे केक काटकर मनाया गया.

साथ ही मेल्विन जोंस के जन्म दिवस के अवसर पर ई.वेस्ट कलेक्शन की भी शुरुआत की गई. शुभारंभ जो लायंस क्लब रांची ग्रेटर के द्वारा 23 जनवरी से 13 फरवरी 2023 तक विभिन्न क्षेत्रों में रीजन टू.बी.के रीजनल चेयर पर्सन पी. एम.जे.एफ.लायन सुजीत कुमार, गणेश सिंह एवं ई.वेस्ट कॉर्डिनेटर लायन धर्मेंद्र सिन्हा के नेतृत्व मे चलाया जाएगा.

मौके पर उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए सभी लायनों को मुख्य अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्यरूप से मुख्यअतिथि प्रथम उप जिलापाल लायन कमल जैन, आर.सी.लायन सुजीत कुमार, जेड.सी.लायन राकेश कुमार चौधरी,क्लब डायरेक्टर ए.डी.पी. मित्तल व अन्य मौजूद थे.

Share This Article