बिहार के लखीसराय जिला स्थित सुंदरहाल्ट पर ट्रेन में हमला करने वाली हार्डकोर नक्सली रेणु कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने चलती ट्रेन में पुलिस जवान से हथियार लूट की घटना को भी अंजाम दिया था. इस हमले में रेणु कोड़ा कमांडर की भूमिका निभा रही थी.
रेणु कोड़ा पर सरकार ने 50 हजार रुपयों का इनाम घोषित कर रखा था. हार्डकोर नक्सली रेणु कोड़ा को देवघर जिले में जसीडीह थाना क्षेत्र के चपरिया गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है. जसीडीह पुलिस और बिहार की जमुई पुलिस ने छापेमारी के दौरान रेणु कोड़ा के पास से हथियार भी बरामद किया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रेणु से जमुई पुलिस ने मलायपुर पुलिस स्टेशन में पूछताछ भी की. हालांकि, रेणु कोड़ा की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के किसी भी वरीय अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है.