कोल्हान प्रमंडल एरिया में नक्सलियों ने लगाया कर्फ्यू 

Frontline News Desk
1 Min Read

झारखंड के कोल्हान प्रमंडल एरिया में नक्सलियों ने कर्फ्यू घोषित किया है. पर्चा गिराकर चेतावनी दी है कि लोग शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक घरों से बाहर ना निकलें । कहा है कि कदम – कदम पर आइआईडी बम बिछाए गए हैं । नक्सलियों द्वारा कोल्हान प्रमंडल के चाईबासा में कुइड़ा चौक से नरसंडा एरिया तक तकरीबन 34 किमी के दायरे में बम कर्फ्यू घोषित कि गया है । मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने 34 किमी के दायरे में पड़ने वाले सभी गांवों में मानकी – मुंडा , डाकुवा और ग्रामीणों के बीच पर्चा बांटकर कर्फ्यू की घोषणा की है । नक्सलियों के बम कर्फ्यू से ग्रामीणों में दहशत कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक नक्सलियों द्वारा बम कर्ण्य घोषित किए जाने के बाद इलाके में ग्रामीण कुछ भी कहना नहीं चाहते । उन्हें डर है कि यदि मुंह खोला तो नक्सली नुकसान पहुंचाएंगे । बता दें कि झारखंड – छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर स्थित बूढ़ा पहाड़ से सफाए के बाद नक्सलियों का नया ठिकाना कोल्हान है । रिपोर्ट्स के मुताबिक कई कुख्यात और इनामी कोल्हान एरिया के दुर्गम जंगलों में छिपे हैं ।

Share This Article